तीर्थंकर बालक को सुमेरु पर्वत पर गाजे-बाजे के साथ ले जाकर 1008 कलशों से किया जन्माभिषेक

तीर्थंकर बालक को सुमेरु पर्वत पर गाजे-बाजे के साथ ले जाकर 1008 कलशों से किया जन्माभिषेक
X

उदयपुर 28 सितम्बर । राष्ट्रसंत आचार्य पुलक सागर ससंघ का चातुर्मास सर्वऋतु विलास मंदिर में बड़ी धूमधाम से आयोजित हो रहा है । इसी श्रृंखला में सात दिवसीय ऋषभ कथा के दूसरे दिन बालक ऋषभ का जन्मोत्सव मनाया गया । चातुर्मास समिति के अध्यक्ष विनोद फान्दोत ने बताया कि प्रातः: 8 बजे ऋषभ कथा का आरंभ हुआ । आचार्यश्री ने बालक ऋषभ का जन्मोत्सव का वृतांत वर्णन किया । बालक ऋषभ का जन्म हुआ, कुबेर सहित सभी इंद्रों ने बालक को पलना झूलाया । कुबेर ने पूरी अयोध्या नगरी में रत्नों की वृष्टि की, बधाइयां दी गई । नृत्य और मंगल गीत गाए गए । भगवान के माता-पिता के परिवार द्वारा महा प्रसाद के रूप में लड्डू वितरित किए गए। सौधर्म इंद्र ने तीर्थंकर बालक को सुमेरु पर्वत पर गाजे-बाजे के साथ ले जाकर 1008 कलशों से जन्माभिषेक किया। सायंकाल में गुरुदेव द्वारा कथा वाचन हुआ। आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भगवान के माता-पिता को भगवान सोपना, सोधर्म इंद्र द्वारा आनंद नृत्य, पालना और बाल क्रीड़ा का प्रदर्शन किया गया। बालक तीर्थंकर ऋषभदेव का जन्म हुआ, और सौधर्म इंद एवं शचि इंद्राणी ने पहली बार तीर्थकर बालक के दर्शन कर पूरे संसार को जगत पूज्य के दर्शन कराने का सुंदर प्रस्तुति दी। सौधर्म इंद्र भगवान बालक ऋषभदेव को बग्गी में बैठाकर गाजे-बाजे के साथ भ्रमण कर सुमेरु पर्वत के पांडूक शीला पर ले गए, जहां पर जन्माभिषेक किया गया। ऋषभ कथा में माता पिता बने विनोद सीमा फांदोत, नीलकमल अजमेरा, ऋषभ कुमार उज्ज्वल भारती जैन, सौधर्म इंद्र सुनील निवेदिता महतिया अजमेर वाले, ब्रह्मोत्तर इंद्र विरेन्द्र कुमार राजकुमारी गदिया, कपिष्ट इन्द्र देवीलाल विद्या गंगावत एवं ब्रह्म इन्द्र सुशील पुष्पा चित्तौड़ा सहित कई समाजजनों ने उत्सव मनाया, रात्रि में गरबा नृत्य प्रस्तुतियां हुई ।

महामंत्री प्रकाश सिंघवी ने बताया कि तीसरे दिन सोमवार, 29 सितम्बर को प्रात: 8 बजे ऋषभ कथा, सायं 5.30 बजे बाल क्रीड़ा, ऋषभ कुमार युवराज पद, विवाह प्रस्ताव, ऋषभ कुमार की भव्य बारात, गरबा नृत्य होगा ।



- 30 को होगा कवि सम्मेलन

प्रचार मंत्री विप्लव कुमार जैन ने बताया कि 30 सितम्बर को सायं 5.30 बजे राष्ट्रसंत पुलक सागर की उपस्थिति में विराट कवि सम्मेलन होगा, जिसमें देशभर से ख्यातनाम कवि सूरज राय सूरज जबलपुर, योगेंद्र शर्मा भीलवाडा, सुनील व्यास मुम्बई, चंदन राय मुम्बई, आदित्य जैन कोटा, मुकेश मासूम खातेगांव, रोहिणी पंड्या बांसवाड़ा एवं सूत्रधार बलवंत बल्लू ऋषभदेव अपनी प्रस्तुतियां दी देंगे ।

इस अवसर पर विनोद फान्दोत, शांतिलाल भोजन, अशोक शाह, शांतिलाल मानोत, नीलकमल अजमेरा, सेठ शांतिलाल नागदा सहित सम्पूर्ण उदयपुर संभाग से हजारों श्रावक-श्राविकाएं मौजूद रहे।

Next Story