पंडित प्रदीप मिश्रा की भीलवाड़ा में होने वाली कथा के कार्यालय का शुभारम्भ डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा रविवार को करेंगे , :वृक्षारोपण और योजनाओं की करेंगे समीक्षा

राज्य सरकार की महत्त्वाकांक्षी पहल मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान-एक पेड़ मां के नाम के तहत हरियाळो राजस्थान 2.0 अभियान के अंतर्गत 27 जुलाई को जिले में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।इनमें राजस्थान सरकार के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।बैरवा पंडित प्रदीप मिश्रा की भीलवाड़ा में होने वाली कथा के कार्यालय का शुभारम्भ भी महंत बाबूगिरी के सानिध्य में सुबह10 बजे करेंगे

बैठक का आयोजन भी होगा

जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी मंत्री के मुख्य आतिथ्य में सुबह 11 बजे ग्राम पंचायत दौलपुरा, पंचायत समिति माण्डलगढ़ में जिला स्तरीय सघन वृक्षारोपण से होगी।

इसके बाद दोपहर 1 बजे पंचायत समिति माण्डलगढ़ के सभागार में फ्लैगशिप योजनाओं की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। दोपहर 2 बजे बैरवा द्वारा पंचायत समिति सभागार में प्रेस वार्ता को संबोधित किया जाएगा।

Next Story