सर्दी की शुरुआत: मंदिरों में भगवान को पहनाए जा रहे ऊनी वस्त्र

X

भीलवाड़ा हलचल । जैसे-जैसे सर्दी दस्तक देने लगी है, वैसे-वैसे भगवानों को भी शीत ऋतु के अनुरूप ऊनी वस्त्र धारण कराए जाने लगे हैं।

प्रधान डाकघर के निकट स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में मंगलवार को भक्तों द्वारा बालाजी को ऊनी चोला पहनाया गया। इसी तरह रेलवे स्टेशन परिसर स्थित हटीले हनुमानजी को भी ऊनी वस्त्रों का चोला चढ़ाया गया।

महंत बाबू गिरी महाराज ने बताया कि यह परंपरा हर साल सर्दी शुरू होते ही निभाई जाती है, ताकि प्रभु को ठंड से बचाया जा सके और भक्तजन सेवा का पुण्य कमा सकें।



पुजारी बालकिशन शर्मा ने बताया कि मंगलवार के मंदिर में शनिवार ओर मंगलवार को सर्दी के चलते सुबह-शाम भजन-कीर्तन के साथ श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन करने पहुंच रहे हे।।

Next Story