9 दिन ही क्यों मनाई जाती नवरात्रि____

भीलवाड़ा ( हलचल) ! आज से नवरात्रि का शुभारंभ मंदिरों में अभिजीत मुहूर्त में घटस्थापना करके अनुष्ठान प्रारंभ किए जाएंगे| नवरात्रि 9 दिन तक क्यों मनाई जाती है एक बार महिषासुर नाम के राक्षस का आतंक स्वर्ग तक पहुंच गया था. देवता परेशान होकर त्राहिमाम करने लगे थे. तब ब्रह्मा, विष्णु और शिव जी ने अपनी-अपनी शक्तियों से देवी दुर्गा को उत्पन्न किया. मां में सभी देवताओं की शक्तियां थीं, इसलिए उन्हें महाशक्ति कहा गया. महिषासुर का अत्याचार समाप्त करने मां दुर्गा ने महाशक्ति का रूप धारण किया. उनके पास त्रिशूल, चक्र, कमल, धनुष जैसे अस्त्र थे. 9 दिनों तक चले युद्ध में देवी दुर्गा ने महिषासुर का अंत कर दिया. इसके बाद उन्हें महिषासुर मर्दिनी के नाम से जाना गया. और नवरात्रि में मां जगदंबा को प्रसन्न करने के लिए दुर्गा सप्तशती का पाठ हवन किया जाता है!

Next Story