बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की रामगंजमंडी में 23 से 25 जनवरी श्रीराम कथा

कोटा जिले की रामगंजमंडी में 23 से 25 जनवरी तक श्रीराम कथा का बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री वाचन करेंगे। श्रीराम कथा गौमाता महोत्सव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
प्रशासन की ओर से कथा आयोजन के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। श्रीराम कथा के लिए करीब 100 बीघा भूमि में विशाल कथा पंडाल तैयार किया जाएगा, जबकि श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग के लिए लगभग 400 बीघा क्षेत्र में व्यवस्था की जाएगी। कथा स्थल तक जाने वाले सभी मार्ग कार्यक्रम के दौरान खुले रखे जाएंगे। अतिक्रमण को समझाइश के जरिए हटाया जाएगा ताकि यातायात सुचारू रहे।
राम कथा गौमाता महोत्सव की तैयारियों को लेकर मंत्री मदन दिलावर ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें और किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो। पार्किंग, आवागमन, भोजन, बिजली और पानी की व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि 15 जनवरी को वे स्वयं कथा स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान वस्तुएं खोने या चोरी की शिकायतों से निपटने के लिए पुलिस को विशेष इंतजाम करने होंगे। इसके साथ ही खोया पाया केंद्र को भी सक्रिय किया जाएगा। इस कार्य में स्काउट गाइड के स्वयंसेवकों की मदद लेने के निर्देश भी दिए गए हैं।
