जल्द बजेगी शहनाई: शादी में हो रही है देरी, तो मासिक शिवरात्रि पर करें ये उपाय
महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही सभी दुखों को दूर करने के लिए व्रत भी किया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से मनचाहा वर की प्राप्ति होती है।
रुकावट का सामना कर रहे हैं, तो मासिक शिवरात्रि के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शिव की पूजा करें और शिवलिंग पर जल अर्पित करें। इसके पश्चात बेलपत्र चढ़ाएं। मान्यता है कि इस उपाय को करने से विवाह के योग बनने लगते हैं।
वैवाहिक जीवन की परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए मासिक शिवरात्रि पर पूजा के दौरान विधिपूर्वक गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक करें। साथ ही देशी घी का दीपक जलाकर आरती करें। धार्मिक मत है कि इस उपाय को करने से प्रेम जीवन में आ रही परेशानियों का अंत होता है और वैवाहिक जीवन में मिठास आती है।
मासिक शिवरात्रि को भगवान शिव की पूजा कर खीर और मिठाई का भोग लगाएं। इसके पश्चात शीशम के पेड़ के सामने सुख-शांति की कामना करें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस उपाय को करने से घर में सुख-शांति का आगमन होता है। गृह कलह की समस्या से छुटकारा मिलता है।
पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी 04 जुलाई को सुबह 05 बजकर 44 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इसका समापन 05 जुलाई को सुबह 05 बजकर 57 मिनट पर होगा। ऐसे में 04 जुलाई को मासिक शिवरात्रि मनाई जाएगी।