हरियाली एकादशी पर बाबा श्याम का तुलसी पत्तियों से सजा हरा दरबार,

हरियाली एकादशी पर बाबा श्याम का तुलसी पत्तियों से सजा हरा दरबार,
X

सीकर जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को हरियाली एकादशी का त्योहार पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। सीकर के प्रमुख धार्मिक स्थल खाटूश्याम जी में बाबा श्याम का हरियाली एकादशी के अवसर पर तुलसी के पत्तों से विशेष श्रृंगार किया गया। खाटूश्यामजी कस्बे के प्रसिद्ध बाबा श्याम के शुक्ल पक्ष के एकादशी को बाबा श्याम का दो दिवसीय मासिक मेला प्रारंभ हुआ। शुक्ल पक्ष की पुत्रदा हरियाली एकादशी पर बाबा श्याम का मनमोहक आकर्षक तुलसी की पत्तियों से हरा श्रृंगार किया गया। श्री श्याम मंदिर कमेटी ने बाबा श्याम को विशेष मनमोहक सजाया गया है। देर रात्रि से ही श्रद्धालु बाबा श्याम के दीदार के लिए कतारबद्ध होकर बाबा श्याम के दीदार कर अपने घर परिवार और व्यापार की खुशहाली की मंगल कामनाएं कर रहे हैं।

Next Story