राजसी स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, वैष्णव तिलक और मोर पंख लगाकर दिए श्री गणेश स्वरूप में दर्शन

राजसी स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, वैष्णव तिलक और मोर पंख लगाकर दिए श्री गणेश स्वरूप में दर्शन
X

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की प्रथमा तिथि बुधवार पर बाबा महाकाल की भस्म आरती धूमधाम से की गई। इस दौरान बाबा महाकाल का राजसी स्वरूप में आभूषण पहनाकर शृंगार किया गया। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित आशीष शर्मा ने बताया कि भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की प्रथमा तिथि पर सुबह 2.30 बजे भगवान वीरभद्र की आज्ञा लेकर मंदिर के पट खोले गए। इसके बाद सबसे पहले भगवान का स्नान, पंचामृत अभिषेक करवाने के साथ ही केसर युक्त जल अर्पित किया गया। इसके बाद बाबा महाकाल का राजसी स्वरूप में शृंगार कर उन्हे वैष्णव तिलक और मोर पंख लगाकर, श्री गणेश स्वरूप में शृंगारित किया गया फिर भस्म आरती की गई। सुबह श्रद्धालुओं ने नंदी हॉल और गणेश मंडपम से बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती के दर्शन किए और बाबा महाकाल के निराकार के साकार होने के स्वरूप का दर्शन कर जय श्री महाकाल का उद्घोष भी किया।


मंदिर के विकास कार्यों हेतु नगद राशि दान दी

श्री महाकालेश्वर मंदिर में उत्तरप्रदेश के बलरामपुर से पधारे भक्त ने फर्म बबलू ट्रेड्स और मां अम्बे इंडस्ट्री के माध्यम से श्री महाकालेश्वर मंदिर में चल रहे विकास व निर्माण कार्यों के लिए 51 हज़ार की नगद राशि दान की गई। इसी प्रकार मंदिर के पुरोहित नवनीत शर्मा की प्रेरणा से 51 हज़ार का गुप्त दान भी प्राप्त हुआ। मंदिर प्रबंध समिति की ओर से दर्शन व्यवस्था प्रभारी राकेश श्रीवास्तव द्वारा दोनों दानदाता को धन्यवाद ज्ञापित कर दानदाता का सम्मान किया गया व रसीद प्रदान की गई।


65 इंच की एलइडी टीवी भेट

श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्री महाकालेश्वर भगवान के भक्त राजस्थान में अलवर के निवासी नवीन कुमार ने 65 इंच की एलइडी कलर टीवी भेट की गई। जिसे सहायक प्रशासक मूलचन्द जूनवाल द्वारा प्राप्त कर दानदाता को विधिवत रसीद प्रदान की गई।

गाय की चटाई और 10 लीटर केल्शियम की केन दान की

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित श्री महाकालेश्वर गौशाला में पुरोहित प्रतिनिधि शुभम व्यास (लड्डू गुरु) की प्रेरणा से मुम्बई के दानदाता द्वारा रबड की काऊ मैट और 10 लीटर केल्शियम की केन दान की। यह जानकारी प्रभारी गोपाल सिंह कुशवाह द्वारा दी गई।

तीन लाख का दान किया

श्री महाकालेश्वर मंदिर में मुम्बई निवासी कन्नू भाई पुरुषोत्तम मर्चेंट द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर में चल रहे विकास कार्य के लिए तीन लाख की राशि का चेक प्रदान किया गया। युवा मोर्चा कोषाध्यक्ष मेहुल वेद की उपस्थिति में मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ को चेक भेट किया गया। मंदिर प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ द्वारा दानदाता का विधिवत संम्मान किया गया।

Next Story