इन बाल कलाकारों ने भगवान गणेश बन जीता दर्शकों का दिल
गणेश चतुर्थी के अवसर पर हम टेलीविजन पर भगवान गणेश का किरदार निभा चुके चाइल्ड आर्टिस्ट के बारे में बताएंगे, जिन्होंने पर्दे पर गणपति का किरदार निभाया है। अल्पेश धकन ने 'देवों के देव... महादेव' से लेकर आकाश नायर ने 'गणेश लीला' में विघ्नहर्ता के रूप में प्रसिद्ध हासिल की। गणेश चतुर्थी एक ऐसा त्यौहार है जिसका हर साल लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। यह साल का वह समय होता है जब हर राज्य के दूसरे शहरों के लोग गणपति के आने का जश्न मानते हैं और उन्हें यादगार विदाई देते हैं। फिल्मों और टेलीविजन दोनों में अभिनेताओं ने भगवान गणेश की भूमिका निभाई है। कई सालों से टेलीविजन पर पौराणिक शो दिखाए जा रहे हैं। यह चलन अभी भी जारी है जहां दर्शक अपने पसंदीदा भगवान जैसे भगवान शिव, गणेश आदि को छोटे पर्दे पर देख पाते हैं। जागेश मुकाती- श्री गणेश
यह सीरीज नवंबर 2000 में शुरू हुई थी और सोनी टीवी पर प्रसारित की गई थी। भगवान गणेश की भूमिका निभाने वाले जागेश मुकाती द्वारा अभिनीत इस शो ने काफी लोकप्रियता हासिल की। इसमें सुनील शर्मा (भगवान शिव) और गायत्री जयरामन (पार्वती) जैसे कलाकार भी शामिल थे।
अल्पेश धकन- देवों के देव…महादेव
हालांकि यह टेलीविजन शो मुख्य रूप से भगवान शिव की कहानियों पर आधारित था, लेकिन अल्पेश धकन ने शिव (मोहित रैना द्वारा अभिनीत) के बेटे गणेश के रूप में इस में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यह शो 2011 में शुरू हुआ और 2014 तक सफलतापूर्वक चलता रहा।
मास्टर शेनी भिसे- जय मल्हार
हिंदी टेलीविजन की तरह मराठी शो में भी भगवान गणेश पर कई शोज बने हैं। मराठी शो 'जय मल्हार' में भगवान गणेश का किरदार निभाने वाले मास्टर शेनी भिसे का किरदार देखने लायक है। हिंदी शो 'महादेव' की तरह यह सीरीज भी भगवान शिव के जीवन पर आधारित है। 'जय मल्हार' में देवदत्त नागे (शिव) और गौरी सुखतंकर (पार्वती) मुख्य भूमिका में हैं।