अगले बरस आना ही होगा.. शानदार अंदाज में कहें बप्पा को अलविदा

अगले बरस आना ही होगा.. शानदार अंदाज में कहें बप्पा को अलविदा
X

गणपति बप्पा का 10 दिन पूजन अर्चन करने के बाद अब पार्वती पुत्र को विदा करने की बेला आ गई है। देश भर में ढोल नगाड़ों के साथ बप्पा को विदा किया जाता है और उनसे अगले साल वापस आने की गुहार लगाई जाती है। ऐसे में गणेश विसर्जन 2024 के पलों को अपने अपनों के लिए और खास बनाना है, तो आप भी सबके साथ विसर्जन तो अनंत चतुर्दशी से जुड़ी ये कोट्स, विशेज, शायरी एकदम बेहतरीन हो सकती है। जिसके माध्यम से आप सबके साथ बप्पा का आशीर्वाद पा सकते हैं और गणेश विसर्जन के जश्न में चार चांद लगा सकते हैं। देखें गणपति विसर्जन कोट्स, शायरी, विदेश, गणेश वंदना तो गणपति बप्पा मोरया फोटो।

गणेश विसर्जन

1. मेरे गन्नू भईया जा रहे हैं

लोगों के शुभ संदेश आ रहे हैं

जिसे भी करना हो बैर वो रहे दूर

बप्पा को अपने घर से भेजने को हम हैं मजबूर

पर जल्दी ही आएंगे बप्पा वापस हमारे पास

हमारे दिल में हैं यही आस

2. गणपति की जय जयकार

आ गया है विसर्जन का त्योहार

बिना सोचे ना करें किसी से बुरा व्यवहार

क्योंकि गुस्से से जीत नहीं होती, होती है सिर्फ हार

3. हे विघ्नहर्ता मेरी तुमसे है यही कामना

इस मैसेज को पढ़ने वाले को देना मेरी शुभकामना

उसकी जिंदगी में उसे मिले सफलता अपार

दुख से कभी ना हो उसका साक्षात्कार

कर दो पूरी मेरी ये मुराद

क्योंकि मैं उसे करता हूं हमेशा याद

4. गणपति बप्पा के जाने पर सूना हो जाएगा आंगन,

लेकिन फिर भी खुशी से झूम रहा है तन-मन,

बप्पा जाने वाले हैं अपने घर

चलो नाचते-गाते हुए विदा करें बप्पा को

हमारी तरफ से त्योहार की शुभकामनाएं हैं आपको

5. देखेंगी तेरी राहे, प्यासी प्यासी निगाहे

तो मान ले, तू मान भी ले तू कहना मेरा

लौट के तुझे आना है,सुन ले कहता दीवाना है

जब तेरा दर्शन पाएंगे, चैन तब हमको पाना है

6. सुना है आपके घर में गणपति आए थे?

अपने साथ आशीर्वाद और समृद्धि लेकर आए थे,

उनके आने पर आपने गीत भी गाए थे,

गुड़ की मिठाई और मोदक भी लाए थे,

अब आ गया है उन्हें विदा करने वा समय,

क्यों ना साथ मिलकर इस त्योहार को मनाएं आनंदमय,

गणपति बप्पा मोरिया

7. तुझको फिर से जलवा दिखाना ही होगा

अगले बरस आना है, आना ही होगा

मोरया मोरया, मोरया रे

बाप्पा मोरया, मोरया मोरया रे

8. रिद्धी-सिद्धी के साथ गणपति चले अपने निवास

उनके आने से हुआ था हर्षोल्लास

अब जाने पर भी खुशी से उन्हें विदा करने का कर रहे हैं प्रयास

बप्पा के आगमन को अब फिर जाएंगी आंखे तरस

आपके लिए शुभ हो आने वाला बरस

9. बप्पा के जाने के मौके पर क्यों ना हम खुशियां मनाएं

गणपति विसर्जन के मौके पर आपको और आपके परिवार को मेरी ओर से शुभकामनाएं

10. अनंत चतुर्दशी के मौके पर गणपति के मूषक के कान में कह दें अपनी मनोकामना

पूरी होगी आपकी हर इच्छा, जैसे ही वाहन से होगा गणपति का सामना

Next Story