चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है... नवरात्रि पर अपनों को भेजें शुभकामना संदेश
आश्विन माह की प्रतिपदा (पहले दिन) से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होती है, जिसका समापन नवमी तिथि पर होता है। पंचांग के अनुसार इस वर्ष 3 अक्तूबर यानी आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है, जिसका समापन 11 अक्तूबर 2024 को होगा। अगले दिन 12 अक्तूबर 2024 को दुर्गा विसर्जन और दशहरा का पर्व मनाया जाएगा। नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती हैं, जिनमें शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, और सिद्धिदात्री माता का नाम शामिल हैं।
भारत में शारदीय नवरात्रि के पर्व को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। आज से गरबा, डांडिया, मेला और रामलीला जैसे सभी धार्मिक कार्यक्रम की शुरुआत हो जाती हैं, जो नवमी तक चलते हैं। इस दौरान पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, उत्तर प्रदेश समेत गुजरात जैसे राज्यों में इसकी अलग धूम देखने को मिलती हैं। वहीं इस साल नवरात्रि की शुरुआत ऐन्द्र योग और हस्त नक्षत्र के साथ हो रही है। ऐसे में आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इन खूबसूरत संदेशों के माध्यम से नवरात्रि की शुभकामनाएं दें सकते हैं।
सुख, शांति और समृद्धि की
मंगलमय कामनाओं के साथ
आप और आप के परिवार को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक मंगल कामनाएं
मां अम्बे आपको सुख समृद्धि वैभव ख्याति प्रदान करें…जय माता दी..
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं ।
दिव्य है मां की आंखों का नूर,
संकटों को मां करती हैं दूर,
मां की ये छवि निराली
नवरात्रि में आपके घर लाए खुशहाली।।
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो…।
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
मां करती सबका उद्धार है
मां करती सबकी बेड़ा पार है,
मां सबके कष्टों को हरती है,
मां भक्तों के लिए कितना कुछ करती है।
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
आंचल की छईया मां कर दे
मेरे सिर पर हाथ तू धर दे
दूर हटा ये गम की बदली
हो शेर पर सवार
दर्शन दे दो मां एक बार।
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
मैने शरण जो मां की पाई
मेरी चिंता मां ने मिटाई
नाचूं गाऊं बजाऊं मैं ताली
मेरे घर में है हर दिन दिवाली
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।