विवाहिता की संदिग्ध मौत
भीलवाड़ा (हलचल) शिव नगर में रहने वाली एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार शिवनगर में रहने वाली निरमा लोहार कल घर में अचेत मिली जिसे परिजन एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचेचिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया परिजनों का कहना है कि वह गिर गई थी जबकि मृतक के मामा बड़ी निवासी राकेश लोहार का आरोप है की परिजनों को निरमा की मौत की खबर काफी विलंब से दी गई अंडर्सी की उसके साथ कोई वारदात हुई है।
Next Story