भीलवाड़ा : बोलेरो नाले में बहकर फंसी, तीन युवक बाल-बाल बचे

X
By - भारत हलचल |8 Sept 2025 7:58 AM IST
भीलवाड़ा जिले के गुरलां क्षेत्र के गाडरमाला गांव में शनिवार रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां एक बोलेरो गाड़ी नाले की पुलिया पार करते समय तेज बहाव में बह गई।
गाड़ी में सवार तीन युवक ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित निकाल लिए गए। जानकारी के अनुसार युवक रोजाना इसी रास्ते से गाडरमाला के जवासिया रोड पर पुलिया पार कर आते-जाते हैं। लेकिन भारी बारिश के कारण नाले का बहाव तेज हो गया था। पुलिया पार करते समय बोलेरो असंतुलित होकर पानी में बह गई और बीच में फंस गई।
ग्रामीणों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया, वरना जान का नुकसान भी हो सकता था।
Next Story
