माता जी की प्रतिमा का किया विसर्जन, भंडारा पूर्ण

X
By - भारत हलचल |30 Sept 2025 10:24 PM IST
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे में कोटड़ी चौराहे के पास नवरात्रि प्रारंभ होने के साथ ही माताजी की प्रतिमा की स्थापना की, इसके साथ ही भंडारा शुरू हुआ, जहां 9 दिनों तक जोगणिया माता के पैदल जाने वाले भक्तों की सेवा की गई, उनके लिए निःशुल्क चाय पानी व भोजन की व्यवस्था रही । आज मंगलवार को माता जी की पूजा अर्चना कर माताजी की प्रतिमा का त्रिवेणी संगम में विसर्जन किया गया । इस दौरान चंद्रा खटीक, हरिलाल बेरवा, जगदीश सुवालका, गोपाल जाट, देवेंद्र साहू, बालू जाट, श्रवण जाट, जगदीश जाट, राहुल कुमार, बबलू भाट, राहुल खटीक, हनुमान रायका, रतन लुरा आदि कई मौजूद रहे ।
Next Story
