बागेश्वर धाम सरकार की नई पहल:: अब हर महीने होगा ऑनलाइन हवन, 12 फरवरी को सवा लाख हनुमान चालीसा का पाठ

बागेश्वर धाम। बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सनातन धर्म के प्रचार और जन-कल्याण के लिए एक नई शुरुआत की है। अब बागेश्वर धाम के माध्यम से हर महीने ऑनलाइन हवन का आयोजन किया जाएगा। यह घोषणा उन्होंने बुधवार को छतरपुर के सागर रोड स्थित बिराज गार्डन में 'सुंदरकांड मंडल केंद्रीय समिति' के कार्यालय के उद्घाटन के दौरान की।
12 फरवरी को होगा विशेष आयोजन
पंडित शास्त्री ने बताया कि अगला ऑनलाइन हवन 12 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। इस दिन के कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं:
ऑनलाइन हवन: रात 9 बजे से शुरू होने वाले इस हवन में श्रद्धालु अपने घर बैठे ही भाग ले सकेंगे।
सामग्री: घर में ही उपलब्ध तिल, जौ, चावल, घी और शक्कर का उपयोग कर आहुति दी जा सकेगी।
सवा लाख हनुमान चालीसा: हवन के साथ ही सवा लाख हनुमान चालीसा का पाठ भी किया जाएगा।
उद्देश्य: यह आयोजन विश्व शांति, बच्चों की बुद्धि शुद्धि और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की भावना के साथ किया जा रहा है।
"साधु का कमंडल और सुंदरकांड मंडल"
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सुंदरकांड मंडलों की महत्ता बताते हुए कहा कि भारत को हिंदुत्व की विचारधारा से जोड़ने के लिए "साधु-संतों का कमंडल और बागेश्वर धाम का सुंदरकांड मंडल" ही एकमात्र मार्ग है। पूरी टीम देश के विभिन्न हिस्सों में इन मंडलों की स्थापना कर रही है ताकि सनातनी विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाया जा सके।
