शक्ति पीठो पर उमड़ी रविवार को भक्तों की भीड़, की जा रही है कालरात्रि की पूजा

शक्ति पीठो पर उमड़ी रविवार को भक्तों की भीड़, की जा रही है कालरात्रि की पूजा
X

भीलवाड़ा (हलचल)। नवरात्र महापर्व का आज सातवां दिन है। रविवार होने के कारण जिलेभर के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने लगा है। अवकाश होने से परिवार सहित लोग मां के दरबार में दर्शन के लिए उमड़े दिनभर मेले का माहौल रहेगा ।

मां कालरात्रि की पूजा

आज मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना की जाएगी। विद्वानों के अनुसार मां कालरात्रि को ‘शुभंकारी’ कहा जाता है। इनकी उपासना से शत्रु भय, तांत्रिक बाधा और अकाल मृत्यु का भय समाप्त होता है।

पूजन विधि के अनुसार, भक्तजन मां को गुड़, धूप, लाल पुष्प अर्पित करेंगे और “ॐ देवी कालरात्र्यै नमः” मंत्र का जाप करेंगे।

जिले के प्रमुख मंदिरों में कार्यक्रम

भीलवाड़ा के धनोप माता, घटारानी माता, कालिका माता, भरक माता, बक्यारानी माता और चामुंडा माता मंदिरों में आज विशेष सजावट की गई है। मंदिरों में सुबह से ही दर्शनार्थियों का तांता लगने लगा है। वहीं, जगह-जगह दुर्गा सप्तशती पाठ, भजन-कीर्तन और गरबा-डांडिया कार्यक्रम आयोजित होंगे।

रविवार का विशेष आकर्षण

रविवार होने से सुबह से देर रात तक भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। महिलाएं व कन्याएं माता को चुनरी और श्रृंगार सामग्री अर्पित करेंगी, वहीं पुरुष नारियल और धूप-दीप से आरती करेंगे। शाम को आरती और सांस्कृतिक आयोजनों में परिवारों की विशेष भागीदारी रहेगी।

Next Story