स्वामी श्रीनिश्चलानंद सरस्वती का बड़ा बयान: बिना मुहुर्त राम मंदिर के शिलान्यास से मिली भाजपा को चुनावों में हार'

बिना मुहुर्त राम मंदिर के शिलान्यास से मिली भाजपा को चुनावों में हार
X

आगरा। लोकसभा चुनाव में अयोध्या, चित्रकूट और नासिक में हुई भाजपा की हार पर चल रहे तंज के बीच रविवार को गोवर्धन पुरी पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गगुरु शंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानंद सरस्वती ने भी बयान जारी किया।

शास्त्रीपुरम पूर्व सांसद सीमा उपाध्याय के आवास पर चल रही धर्मसभा में रविवार को शंकराचार्य श्रद्धालुओं की शंकाओं का समाधान कर रहे थे। दो दिवसीय प्रवास के दौरान उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर में श्रीरामलला की स्थापना बिना मूहुर्त के हुई, इस सिद्ध बात का हमने विरोध किया। पूजन में सनातन परंपरा का ध्यान नहीं रखा। परिणाम लोकसभा चुनावों में अयोध्या, चित्रकूट और नासिक से मिला, जहां स्वयं प्रभु श्रीराम रहे थे, वहीं भाजपा का बंटाधार हो गया।एक श्रद्धालु के इस्कान संस्था को मानने और गुरु दीक्षा लेने पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि पहले अंग्रेज व्यापारी बनकर आए और शासक बन गए। अब चोला बदलकर धर्म की आड़ में देश में घुसे हैं।

Next Story