शिव महापुराण कथा के बीच टेंट भुगतान विवाद, प्रशासन ने पंडाल हटाने से रोका

शिव महापुराण कथा के बीच टेंट भुगतान विवाद, प्रशासन ने पंडाल हटाने से रोका
X

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नगपुरा गांव में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा के दौरान टेंट भुगतान को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। आयोजन के लिए लगाए गए टेंट और डोम का सौदा करीब एक करोड़ पंद्रह लाख रुपये में तय हुआ था, लेकिन अब तक आयोजन समिति की ओर से केवल पच्चीस से तीस लाख रुपये ही दिए जाने का दावा किया जा रहा है।भुगतान नहीं होने से नाराज टेंट हाउस संचालक ने पंडाल और डोम हटाने की कोशिश की, जिससे आयोजन स्थल पर तनाव की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा। एएसपी पद्मश्री हेम प्रकाश नायक ने साफ कहा कि कथा शुरू होने के बाद किसी भी परिस्थिति में टेंट या डोम नहीं हटाया जाएगा,



क्योंकि इससे भगदड़ जैसी गंभीर स्थिति पैदा हो सकती है।प्रशासन ने दोनों पक्षों को समझाइश दी और फिलहाल स्थिति को संभाल लिया गया है। शिव महापुराण कथा सत्रह से इक्कीस दिसंबर तक चल रही है, जिसमें रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि आयोजन समिति और टेंट हाउस संचालक के बीच भुगतान को लेकर हर रात बहस की स्थिति बन रही है।शुक्रवार रात भी डोम उखाड़ने को लेकर विवाद हुआ था, जिसे किसी तरह शांत कराया गया। शनिवार सुबह एक बार फिर पैसों को लेकर कहासुनी बढ़ गई, जिसके बाद टेंट हाउस के लोग डोम हटाने पहुंच गए। प्रशासन की मौजूदगी में फिलहाल कथा निर्बाध रूप से जारी है और दोनों पक्षों के बीच समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं।

Tags

Next Story