सोपुरा छमरकिया मंगरा की धुणी पर हुआ ध्वजारोहण

गुरला:-,(बद्री लाल माली) भीलवाड़ा जिले के गुरलां क्षेत्र में सोपुरा में छमरकिया मंगरा की चोटी पर स्थिति गुरु देव की धुणी आसपास के सभी गांव के लोगों मिलकर सोपुरा केसरपुरा के लोगों ने ध्वजारोहण किया गया एक हजार मीटर ऊंची चढ़ाई चढ़कर युवाओं झण्डा फहराया विक्रम संवत 2082 भाद्रपद के मौके पर यहां पहुंचकर गुरुदेव के वशंज सोपुरा के सैकड़ों साथियों के साथ भक्त बाबा जी की धुणी पर एक हज़ार मीटर ऊपर, गुरूदेव की धुणी के दर्शन कर सनातनी भगवा ध्वज फहराया गया 25 फीट लंबाई खंबे की झण्डे चौड़ाई 7:30 फीट झण्डे की 2:50 मी लंबाई इस दौरान युवाओं ने अंलख निंरजन बम बम महाकाल के नारे लगाये बाबा की धुणी सोपुरा से दूर 2km छमरकिया मंगरा की चोटी पर स्थित है, यहां पर दुर्गम रास्तों से होते हुए आए दिन लोग धुणी के दर्शन करने पहुंचते हैं. बाबा की पहाड़ी पर छोटी सी धुणी है लोगों का मानना है कि यहां सभी मान्यताएं पूरी होती हैं इसलिए इस बार युवाओं ने बाबा की धुणी पर झंडा फहराया जा रहा है सभी बाबा के भक्त लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में एकत्रित होकर पधारे गयेसभी श्रद्धालु सोमवार के दिन गुरुदेव की धुणी पर सनातनी हिंदू धर्म का भगवा झण्डा लगाकर गुरुदेव की महिमा को बढ़ावा दिया गया
