गुरु पूर्णिमा महोत्सव निंबार्क आश्रम में श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाया जाएगा

भीलवाड़ा। गुरु पूर्णिमा महोत्सव इस वर्ष भी परंपरागत श्रद्धा एवं उत्साह के साथ निंबार्क आश्रम में आयोजित किया जाएगा। हर वर्ष की भांति इस बार भी सभी भक्तों का आश्रम में भव्य जमावड़ा लगेगा। आयोजन का संचालन श्री निंबार्क सेवा समिति द्वारा किया जाएगा, जिसमें महंत श्री मोहन शरण जी के सान्निध्य एवं श्री राधेश्याम सोमानी की अध्यक्षता रहेगी।

गुरु पूर्णिमा भारतीय संस्कृति का एक अत्यंत पावन पर्व है, जो गुरु के प्रति श्रद्धा, सम्मान और कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर देता है। गुरु को जीवन में मार्गदर्शक, प्रेरणास्त्रोत और आत्मिक विकास का आधार माना गया है।

इस अवसर पर महंत मोहन शरण जी ने कहा, “गुरु जीवन के अंधकार में प्रकाश का स्रोत होता है। गुरु के आशीर्वाद से ही आत्मिक जागरण संभव है। निंबार्क परंपरा में गुरु को ही परमात्मा रूप में स्वीकार किया गया है।”

श्री राधेश्याम सोमानी ने कहा, “गुरु पूर्णिमा सिर्फ एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि यह जीवन मूल्यों और मार्गदर्शन का प्रतीक है। निंबार्क आश्रम में प्रतिवर्ष होने वाला यह आयोजन समाज में सद्गुणों और भक्ति भावना को जागृत करता है।”

कार्यक्रम में गुरु पूजन, प्रवचन, श्रद्धालुओं का स्वागत-सत्कार एवं प्रसादी वितरण जैसे आयोजन होंगे। समिति ने समस्त श्रद्धालुजनों से आग्रह किया है कि अधिक संख्या में पधार कर इस पुण्य अवसर का लाभ लें।

Tags

Next Story