सावन से पहले पूजा घर से हटा लें ये चीजें नहीं तो उड़ जाएगा का सुख चैन

सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है और यह पूरे वर्ष का सबसे पवित्र समय माना जाता है. ऐसे में घर के पूजा घर (Pooja Room) की पवित्रता और पॉजिटिव एनर्जी को बनाए रखने के लिए वास्तु शास्त्र में कुछ खास नियम बताए गए हैं. सावन शुरू होने से पहले पूजा घर से कुछ चीजों को हटाना बेहद जरूरी होता है, ताकि नकारात्मक ऊर्जा दूर हो और सकारात्मकता बनी रहे.
वास्तु के अनुसार सावन से पहले पूजाघर से हटा दें ये चीजें
टूटी-फूटी मूर्तियां और फोटो
अगर पूजाघर में किसी भी देवी-देवता की मूर्ति या फोटो टूटी फूटी हो तो उसे तुरंत हटा लेना चाहिए. क्योंकि यह वास्तु दोष का कारण बनती है जिससे घर की शांति भंग हो जाती है.
सूखे या मुरझाए फूल
सावन से पहले पूजा में चढ़ाए गए फूल जब सूख या मुरझा गये हों और उसे आपने नहीं हटाया हो तो उसे जल्द से हटा लें. वैसे पूजा करने से पहले हमेशा सूखे या मुरझाये फूल को हटा ही देना चाहिए. सावन में तो यह इसलिए जरूरी है क्योंकि यह माह शुद्धता और ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है.
अधजले दीये या बासी तेल
पूजा रूम में जले दीपक का तेल यदि पुराना हो चुका है तो उसे साफ कर लें. अधजले रुई या दीये को भी रोजाना हटा देना चाहिए, वरना यह निगेटिव ऊर्जा को आकर्षित करता है.
पुराने राख या भस्म
अगर धूप, हवन या पूजा से बची हुई राख, अगरबत्ती की जली हुई लकड़ियां पूजा स्थान पर जमा हो गई है, तो इसे साफ करें. यह पूजास्थल की ऊर्जा को कमजोर करती है.
गंदे या मैले पूजा के कपड़े
अगर पूजा घर में इस्तेमाल होने वाले कपड़े (जैसे- पट, आसन या वस्त्र) गंदे या फटे हों तो उन्हें तुरंत हटा दें और साफ या नए कपड़े रखें.
बिना जरूरत वाला पूजन सामग्री
पूजाघर में अनावश्यक पूजा-सामग्री जैसे- सुखी माला, टूटी घंटी, खाली डिब्बे या पुराने पूजा के सामान को इकठ्ठा न होने दें. अगर जमा हो गयी तो इसे सावन से पहले जरूर हटा लेना चाहिए. यह घर की पॉजिटिव ऊर्जा को ब्लॉक करता है.
क्लटर और गैर-पूजन सामग्री
पूजाघर को स्टोरेज स्पेस की तरह इस्तेमाल न करें. वहां किताबें, पेपर, मोबाइल, रिमोट, चाबी जैसी चीजें न रखें. वास्तु के अनुसार ये पूजा घर की शुद्धता को नष्ट करती हैं