साबलेश्वर महादेव मंदिर में शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू

लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) रविवार को डामटी बांध स्थित भड़क नदी के किनारे भगवान साबलिया नाथ मंदिर पर भगवान शिव का अलौकिक दिव्य मंदिर के नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत अखंड पंच कुण्डीय यज्ञ की पूजा हवन यज्ञ में भगवान शिव की मंत्रों की पवित्र आहुतियां लगा दीपदान किया। महा शिवरात्रि पर भगवान नये मंदिर में विराजमान होंगे। नंदकिशोर सनाढ्य ने बताया कि पंच कुण्डिय महायज्ञ का श्री बानोड़ा बालाजी कैलाश चन्द्र शर्मा एवं यज्ञ आचार्य मदन लाल पंडित नारायण लाल द्वारा रविवार को देव पूजन, अग्रि स्थापना हवन, अधिवास, पंच कुण्डीय यज्ञ की मंत्रोचार से शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जोगणिया माता शक्तिपीठ के अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी, भगवान लाल सुथार, ओमप्रकाश जोशी, विनोद सनाढ्य, विनय जोशी, मोहित सनाढ्य, सहित कई ग्रामवासी उपस्थित थे। सनाढ्य ने बताया कि सोमवार को रात्री जागरण, भजन संध्या में गायक प्रेम शंकर जाट, गायिका त्रिशा सुथार व डांसर सुमन प्रजापत, नीलू, राधिका, रात्री 9 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जबकि 25 को हवन पूजन, अधिवास, सहस्त्रधारा, महाभिषेक तथा 26 फरवरी बुधवार को हवन पूजन, प्राण प्रतिष्ठा, मूर्ति स्थापना, कलशारोहण एवं पूर्णाहूति दोपहर 12.15 बजे से कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा। हरिबोल प्रभात फेरी कमेटी के प्रभारी वर्धा धाकड़ ने बताया कि 26 फरवरी को लाडपुरा में पांचवी बार हरिबोल प्रभात फेरी का महासंगम आयोजन ग्रामवासियों की ओर किया जायेगा। हरिबोल प्रभातफेरी बुधवार प्रातः 8.30 बजे कस्बे स्थित चारभुजा मन्दिर से प्रारंभ होकर दोपहर 1 बजे महन्त नन्दकिशोर दास के श्रीमुख के प्रवचन होगा।
