वास्तु दोषों से चाहते हैं बचना? अपनाएं ये टिप्स

वास्तु दोषों से चाहते हैं बचना? अपनाएं   ये टिप्स
X

वास्तु शास्त्र का महत्व हमारे जीवन में काफी ज्यादा बताया गया है. जब आप वास्तु शास्त्र में बताये गए नियमों का पालन सही तरीके से करते हैं तो ऐसे में इसके जो परिणाम होते हैं वे बेहद ही शुभ और समृद्ध होते हैं. वहीं, जब इन नियमों को नजरअंदाज किया जाता है तो इसके परिणाम भी नकारात्मक हो सकते हैं. हमारे वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे नियमों के बारे में भी बताया गया है जिनका पालन करके आप किसी भी तरह के वास्तु दोषों से बचे हुए रह सकते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

घर से हटाएं देवी-देवताओं की इस तरह की मूर्तियां

अगर आपके घर पर देवी-देवताओं की इस तरह की मूर्तियां या फिर तस्वीरें हैं जो कि टूट या फिर फट चुकी है तो आपको तुरंत इन्हें बदल देना चाहिए. इस तरह की जो चीजें होती हैं वे आपके जीवन में पैसों से जुड़ी समस्याएं होनी शुरू हो जाती है.

छत पर न रखें इस तरह की चीजें

आपको गलती से भी अपने घर की छत पर कचरे, कबाड़ी या फिर लकड़ी के टुकड़ों को कभी भी नहीं रखनी चाहिए. इस तरह की जो चीजें होती है वे आपके जीवन में स्ट्रेस और रुकावटें लेकर आती है. अगर आप वास्तु दोषों से बचकर रखना चाहते हैं तो आपको इन्हें घर से तुरंत हटा देना चाहिए.

घर पर ना जमा करें इस तरह की चीजें

अगर आप वास्तु दोषों से बचे हुए रहना चाहते हैं तो तो आपको सबसे पहले अपने घर पर पुराने अखबारों को, किताबों को या फिर डायरी जैसी चीजों को जमा करके रखना बंद कर देना चाहिए. जब आप इस तरह की चीजों को अपने घर पर रखते हैं तो वास्तु दोष लगने का खतरा बढ़ जाता है. इसके अलावा आपको अपने घर पर पुराने या फिर खराब पड़े घड़ी, कलम या फिर टीवी जैसी चीजों से भी छुटकारा पा लेना चाहिए. इस तरह की चीजें आपके जीवन में निगेटिविटी लेकर आती है.

सोते समय सिर के सामने न रखें ये चीजें

वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको गलती से भी रात को सोते समय अपने सिर के सामने पानी की बोतल नहीं रखनी चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको मानसिक समस्याओं से जूझना पड़ जाता है.

Next Story