साहित्य पर चर्चा 16 को
चित्तौड़गढ़ । प्रदेश के पत्रकार, साहित्यकार और कलाकारों के वैचारिक क्रांति के मंच ‘ राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम‘ के द्वारा रविवार को होटल ‘द ग्रेंड, एलफ्रेस्को‘ में ‘साहित्य पर चर्चा‘ कार्यक्रम का आयोजन होगा।
राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के संस्थापक अध्यक्ष अनिल सक्सेना ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामना पत्र प्रेषित कर कहा कि समाज और लोकतंत्र को साहित्य ने सदैव प्रभावित किया है। साहित्य लोकतंत्र को मजबूत बनाने में महती भूमिका निभाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिन्दी के विद्वानों ने समकालीन सामजिक और राजनीतिक स्थितियों पर विभिन्न विधाओं के माध्यम से सृजन कर समाज को सही दिशाबोध कराने का प्रयास किया है। उन्होने कहा कि इस प्रकार की चर्चाओं से साहित्य के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों को रेखांकित करने का मार्ग प्रशस्त होता है।
सक्सेना ने बताया कि प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में हो रहे पत्रकारिता और साहित्यिक कार्यक्रमों के तहत चित्तौड़गढ़ में आयोजित ‘साहित्य पर चर्चा‘ कार्यक्रम में ‘हिंदी साहित्य का समाज और लोकतंत्र पर प्रभाव‘ विषय पर चर्चा होगी । यह कार्यक्रम सांय 4.15 पर शुरू होगा। इस कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ जिले के चुनिंदा आमंत्रित साहित्यकार और प्रबद्वजन भाग लेंगेे।