डस्टबिन का वितरण
X
By - Bhilwara Halchal |15 July 2023 6:50 PM IST
निम्बाहेड़ा/
वामनगर वार्ड नम्बर 36 में नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा के नेतृत्व में उपाध्यक्ष परवेज़ अहमद, पार्षद शमशु कमर,जिला फुटबॉल संघ सचिव फैसल खान की उपस्थिति में स्वच्छ वार्ड स्वस्थ वार्ड के नारे के साथ डस्टबिन का वितरण शुरू किया गया।स्थानीय पार्षद मुफीद खान ने समस्त वार्डवासियों से अपना अपना राशन कार्ड मंगवाकर प्रत्येक राशन कार्ड पर दो डस्टबिन (बाल्टी) वितरण प्रारम्भ किया
Next Story