औषधीय लड्डू का वितरण

औषधीय लड्डू का वितरण
X

मेंघरास BHN.  उपरेडा गाँव में लम्पी वायरस के प्रकोप को देखतें हुवें रविवार को उपरेडा व नोला का खेडा में औषधीय लड्डू का वितरण किया गया। औषधी मे मुख्य रुप से बाजरे का दलिया घी तुलसी नीम गिलोय हल्दी सौठ काली मिर्च आदि सामग्री से औषधि बनाई गई। इस दौरान ईश्वर सिंह कानावत अनिल सुवालका देवकिशन तेली कमलेश जाट घनश्याम तेली राधेश्याम गुर्जर पिन्टू सुवालका भैरू सिंह हेमराज दरोगा मुरली कुमावत आदि उपस्थित रहे। 

 

Next Story