ग्रीस में भूकंप का झटका

ग्रीस में भूकंप का झटका
X

दुनियाभर में भूकंपों के बढ़ते मामलों के बीच आज ग्रीस में भूकंप का झटका आया। दुनियाभर में भूकंप के मामलों में तेज़ी से इजाफा हो रहा है। हर दिन कहीं न कहीं एक से ज़्यादा भूकंप के मामले सामने आ रहे हैं और इन मामलों में किसी तरह की कोई कमी नहीं हो रही है। आज, शुक्रवार, 29 मार्च को आए भूकंप में ग्रीस (Greece) में आया भूकंप भी शामिल है जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.8 रही। ग्रीस में यह भूकंप फिलिअत्रा (Filiatrá) से 30 किलोमीटर नॉर्थवेस्ट में आया। भारतीय समयानुसार यह भूकंप आज दोपहर 12 बजकर 42 मिनट पर आया। ग्रीस में फिलिअत्रा के पास आज आए भूकंप की गहराई 25.5 किलोमीटर रही।

Next Story