काॅमेडियन सुनील पाल का अपहरण
मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता सुनील पाल को मेरठ में 24 घंटे बंधक रख ऑनलाइन आठ लाख रुपये की फिरौती वसूलने के मामले में पुलिस अपहरणकर्ताओं तक पहुंच गई है। फिराैती की रकम से ज्वेलरी खरीदने वाले आरोपी बिजनाैर के रहने वाले हैं।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के निर्देश पर 10 टीमें मामले की जांच और बदमाशों की घेराबंदी में जुटी हैं। बताया गया है कि आरोपी अपने घर व ठिकानों पर नहीं मिले हैं। एसएसपी का कहना है कि बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।कार चालक हिरासत में, मीडिया में मामले आने पर अलर्ट हुई पुलिस
सुनील पाल को दिल्ली से हरिद्वार के लिए लेकर चलने वाले कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच में पता चला है कि बदमाश बेगमपुल स्थित अभिनव ज्वेलर्स के पास भी पहुंचे थे, लेकिन खरीदारी नहीं की। दो दिसंबर को हुई वारदात को लेकर मेरठ पुलिस मीडिया में मामला आने के बाद अलर्ट हुई। हालांकि इससे पहले लालकुर्ती क्षेत्र के सराफ अक्षित सिंघल ने पुलिस को खाता फ्रीज होने की शिकायत दी थी।पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं से जांच की। जिसके बाद पुलिस को आरोपियों व चालक के संबंध में सुराग मिले। बताया जा रहा है कि सराफ के सीसीटीवी में कैद हुए आरोपियों के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं। इन फुटेज को आसपास के जिले व थानों पर भेजा गया। वहीं, आरोपियों की फुटेज सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई है।सराफ के यहां जाकर भी पुलिस ने पूछताछ व जांच की। बड़ी संख्या में सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इससे पुलिस को आरोपियों के संबंध में ठोस सुराग मिले हैं। इसके अलावा अधिकारियों ने दिल्ली से मेरठ आने वाले रास्तों पर तैनात पुलिसकर्मियों और गश्ती वाहनों की जानकारी जुटाई है। इन पुलिसकर्मियों पर अधिकारियों ने नाराजगी भी जताई है।