नशा के गाने पर दिखाई कातिल अदाएं

X
By - राजकुमार माली |15 April 2025 7:30 AM IST
दरअसल, सोफिया ने अब अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'रेड 2' के आइटम सॉन्ग 'नशा' पर थिरकती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में उनका अंदाज इनता कातिलाना है कि देखने वाले बस देखते रह गए. इस वीडियो में सोफिया अंसारी मरून बिकिनी में ऐसे डांस मूव्स दिखाए हैं, जिससे फैंस की नजरें हटने का नाम ही नहीं ले रही हैं. गाने की बीट्स के साथ उनकी हर अदा और ठुमके ऐसे हैं कि मानो वो रील्स में आग लगा रही हों. उनका ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
Next Story
