सिंगर बाबला मेहता का निधन, फिल्म ‘चांदनी’ के सॉन्ग ‘तेरे मेरे होंठों पे’ में दी थी आवाज

सिंगर बाबला मेहता का निधन, फिल्म ‘चांदनी’ के सॉन्ग ‘तेरे मेरे होंठों पे’ में दी थी आवाज
X

मुंबई. हिंदी सिनेमा से हाल ही में एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। बॉलीवुड के ‘वॉइस ऑफ मुकेश’ यानी मशहूर सिंगर बाबला मेहता अब इस दुनिया में नहीं रहे। लता मंगेशकर संग काम कर चुके बाबला मेहता ने 22 जुलाई को इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन की खबर सामने आते ही उनके फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई




22 जुलाई को ही सिंगर मुकेश की जयंती भी होती है और ‘वॉइस ऑफ मुकेश’ के नाम से मशहूर बाबला का निधन भी इसी तारीख को हुआ है। बाबला मेहता ने ना सिर्फ सिंगर मुकेश के गीत गाए बल्कि हिंदी सिनेमा की कई फिल्मों के गानों को अपनी आवाज भी दी।


फिल्म ‘चांदनी’ के सॉन्ग ‘तेरे मेरे होंठों पे’ को बाबला ने अपनी आवाज दी थी। ना सिर्फ फिल्म ‘चांदनी’ बल्कि उन्होंने ‘सड़क’ और ‘दिल है कि मानता नहीं’ जैसी कई फिल्मों में भी उन्होंने सहयोग दिया है।

Next Story