गूंजी ‘महावतार नरसिम्हा’ की दहाड़, पहले ही दिन मारी लंबी छलांग

गूंजी ‘महावतार नरसिम्हा’ की दहाड़, पहले ही दिन मारी लंबी छलांग
X

डायरेक्टर अश्विन कुमार की माइथोलॉजिकल फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने पहले दिन शानदार कमाई की और दर्शकों का दिल जीत लिया है. डायरेक्टर मोहित सूरी की ‘सैयारा’ और पवन कल्याण की ‘हरि हर वीर मल्लू’ जैसी बड़ी फिल्मों के बावजूद इसने अच्छा प्रदर्शन किया है. इस फिल्म को 5 भाषाओं और 3डी में रिलीज किया गया है. तो आइए जानते है कि फिल्म ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया है.

पहले दिन की कमाई

यह फिल्म भगवान विष्णु के सबसे खतरनाक अवतार नरसिंह की कहानी पर बनाई गई है, जिसमें हिरण्यकश्यप और प्रह्लाद की कहानी को दमदार ढंग से एनिमेशन के जरिए दिखाया गया है. इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन 2.29 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और सिर्फ हिंदी भाषा में 1.51 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. अगर बात करें, इसके अन्य 4 भाषाओं की, तो उसमें भी फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई की है. साथ ही इसे IMDb पर 9.8/10, BookMyShow पर 9.8/10 और गूगल पर 5/5 रेटिंग मिली है. इन आंकड़ों से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह फिल्म सभी दर्शकों को बहुत पसंद आई है.

तेलुगु: 38 लाख रुपये

कन्नड़: 7 लाख रुपये

मलयालम: 3 लाख रुपये

तमिल: 2 लाख रुपये

फिल्म की खासियत

फिल्म की कहानी को दिलचस्प और दमदार एनिमेशन के साथ पेश किया गया है, जो दर्शकों को भावनात्मक और धार्मिक दोनों ही स्तरों पर जोड़ती है. हालांकि फिल्म की पहले दिन की कमाई बहुत ज्यादा नहीं थी, लेकिन सोशल मीडिया पर इसका रिस्पॉन्स काफी पॉजिटिव है. खासकर ट्विटर पर लोग इसके विजुअल्स, एनिमेशन और भावनात्मक कहानी की तारीफ कर रहे हैं. फिल्म को होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन्स ने मिलकर बनाया है और यह ऐलान किया है कि अगले 10 सालों में भगवान विष्णु के सभी दस अवतारों पर फिल्में बनाई जाएंगी.

Tags

Next Story