साउथ सुपरस्टार विजय के घर में मिला बम?

साउथ सुपरस्टार विजय के घर में मिला बम?
X

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के अध्यक्ष थलापति विजय के फैंस उस वक्त घबरा गए जब खबर आई कि उनके चेन्नई स्थित घर में बम होने की धमकी दी गई है. हालांकि, पुलिस जांच के बाद जो खुलासा हुआ, वह काफी चौंकाने वाला था. आइए बताते हैं सबकुछ.रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार सुबह लगभग 5:20 बजे चेन्नई पुलिस कंट्रोल रूम में एक अनजान कॉल आया, जिसमें दावा किया गया कि विजय के ECR स्थित नीलांकरई वाले आवास में बम रखा गया है. इस कॉल के तुरंत बाद तीन बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड, एक स्निफर डॉग यूनिट और अन्य सुरक्षा बलों को विजय के घर भेजा गया.

बम की नहीं मिली कोई मौजूदगी

करीब एक घंटे तक गहन तलाशी के बाद पुलिस ने पुष्टि की कि विजय के घर में कोई विस्फोटक नहीं मिला. टीम ने इसे फर्जी कॉल करार दिया और राहत की सांस ली गई. जब यह घटना घटी, तब विजय घर पर मौजूद नहीं थे, लेकिन उनकी फैमिली और स्टाफ उस वक्त घर में मौजूद थे.

Tags

Next Story