गणपति बप्पा की भक्ति में डूबा अनु दुबे का गाना ‘हमरा अंगना में आई जी
गणेश चतुर्थी 2025 का शुभ पर्व नजदीक है. पूरे देश में गणपति बप्पा का स्वागत बेहद धूमधाम और श्रद्धा के साथ किया जाता है. भक्तजन अपने घरों और पंडालों में गणेश जी की प्रतिमा लाते हैं और पूरे उत्साह के साथ उनकी पूजा-अर्चना करते हैं. ढोल-नगाड़ों की गूंज और भक्तिमय माहौल में हर कोई “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारे लगाता है. इस पावन अवसर पर सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि भोजपुरी इंडस्ट्री के भजन भी लोगों के बीच खूब लोकप्रिय हैं. इसी कड़ी में सिंगर अनु दुबे का गाया हुआ भोजपुरी भजन ‘हमरा अंगना में आई जी’ भक्तों के बीच छा गया है.
गणपति बप्पा की पूजा करती है अनु दुबे
गणेश चतुर्थी आते ही यह भजन हर तरफ गूंजने लगता है और लोग बप्पा का स्वागत इसी गीत से करते नजर आते हैं. अनु दुबे का यह भजन दिसंबर 2021 में यूट्यूब चैनल Bhojpuri Bhakti Live पर रिलीज किया गया था. इस गाने को अब तक करीब ढाई मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने में अनु दुबे भी नजर आती हैं, जो भगवान गणेश की स्तुति करती हुई दिखती हैं. गाने के बोल बेहद सरल और भक्तिमय हैं, जो हर भक्त के दिल को छू लेते हैं. गाने में अनु दुबे भगवान गणेश से अपने पूरे परिवार की सुख-समृद्धि और मंगलकामना करती हैं.
