शाहबानो केस पर बनी फिल्म ‘हक’ पर नहीं लगेगी रोक, हाईकोर्ट ने याचिका की खारिज

शाहबानो केस पर बनी फिल्म ‘हक’ पर नहीं लगेगी रोक, हाईकोर्ट ने याचिका की खारिज
X


भारत के चर्चित शाहबानो मामले पर आधारित फिल्म ‘हक’ इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। रिलीज से पहले ही फिल्म विवादों में घिर गई थी, क्योंकि शाहबानो की बेटी सिद्दीका बेगम खान ने इसकी रिलीज पर रोक लगाने की मांग करते हुए इंदौर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।

हालांकि, हाईकोर्ट ने गुरुवार को फिल्म पर रोक लगाने से इनकार करते हुए याचिका को खारिज कर दिया। अदालत ने कहा कि फिल्म अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के दायरे में आती है और इसके प्रदर्शन पर रोक लगाने का कोई ठोस कारण नहीं है।

🔹 मुख्य बातें:

फिल्म ‘हक’ शाहबानो केस पर आधारित है।

शाहबानो की बेटी ने रिलीज रोकने के लिए याचिका दायर की थी।

इंदौर हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, कहा – रोक लगाने का आधार नहीं।

फिल्म तय तारीख पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


Next Story