बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस और सिंगर सुलक्षणा पंडित नहीं रहीं

मुंबई: बॉलीवुड की प्रसिद्ध एक्ट्रेस और सिंगर सुलक्षणा पंडित का गुरुवार रात मुंबई में निधन हो गया। वे 71 वर्ष की थीं। बताया जा रहा है कि वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं। सुलक्षणा ने नानावटी अस्पताल में अंतिम सांस ली।
फिलहाल उनकी मौत का सटीक कारण सामने नहीं आया है।
सुलक्षणा पंडित ने सिर्फ 9 साल की उम्र में गाना शुरू कर दिया था। उनका जन्म 12 जुलाई 1954 को एक संगीत से जुड़ी प्रतिष्ठित परिवार में हुआ था। वे महान शास्त्रीय गायक पंडित जसराज की भतीजी थीं। उनके परिवार में संगीत और सिनेमा से जुड़ी कई हस्तियां हैं — भाइयों जतिन-ललित ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में नाम कमाया, जबकि उनकी बहन विजयता पंडित भी जानी-मानी अभिनेत्री और पार्श्व गायिका हैं।
सुलक्षणा ने अपने करियर में अमिताभ बच्चन, संजीव कुमार, शशि कपूर और जीतेंद्र जैसे सितारों के साथ काम किया। उन्होंने “उलझन”, “किताब”, “राजा”, “फरार”, “संकट” जैसी फिल्मों में अभिनय किया और अपनी मधुर आवाज़ से ‘तू ही सागर है तू ही किनारा’, ‘बेमिसाल है वो’ जैसे गीतों से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई।
कहा जाता है कि सुलक्षणा पंडित, अभिनेता संजीव कुमार से गहरा लगाव रखती थीं और उनसे शादी करना चाहती थीं, लेकिन संजीव कुमार के इंकार के बाद वे काफी मानसिक तनाव में रहने लगीं और धीरे-धीरे फिल्मों से दूर होती चली गईं।
आज सुलक्षणा पंडित भले हमारे बीच नहीं रहीं, लेकिन उनकी आवाज़ और अभिनय भारतीय सिनेमा के इतिहास में हमेशा ज़िंदा रहेगा।
