फिल्म ‘फ्री का दूल्हा’ का ट्रेलर रिलीज, ठेले पर बेचा जाता है लड़का

भोजपुरी सिनेमा अब केवल उत्तर प्रदेश और बिहार तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि देशभर में इसके दर्शकों की संख्या तेजी से बढ़ी है। यही कारण है कि बिना बड़े सितारों वाली फिल्में भी दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स हासिल कर लेती हैं। इन दिनों ऐसी ही एक भोजपुरी फिल्म फ्री का दूल्हा खूब चर्चा में है, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है।
ट्रेलर सामने आते ही फिल्म को लेकर तारीफों का सिलसिला शुरू हो गया है। फिल्म में ऋषभ कश्यप मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो गोलू के किरदार में पूरी तरह फिट बैठते हैं। उनकी सहज अदाकारी दर्शकों का ध्यान खींचती है। उनके साथ रक्षा गुप्ता और अनिता रावत भी अहम भूमिकाओं में दिखाई दे रही हैं और दोनों ने अपनी दमदार एक्टिंग से प्रभाव छोड़ा है।
करीब साढ़े तीन मिनट के ट्रेलर में एक अनोखी और व्यंग्यात्मक कहानी दिखाई गई है। इसमें दिखाया गया है कि दूल्हों की बाकायदा बिक्री हो रही है और उन्हें ठेले पर सजाकर बेचा जा रहा है। कहानी उस समय दिलचस्प मोड़ लेती है, जब एक मां अपने बेटे की कीमत बढ़ाने की कोशिशों में जुटी होती है, जबकि वही बेटा एक ऐसी लड़की से प्यार कर बैठता है जो बिना दहेज शादी करना चाहती है।
मां की सोच और बेटे के प्यार के बीच का यह टकराव ही पूरी फिल्म की कहानी का आधार है। इस सामाजिक मुद्दे को फिल्म में हल्के-फुल्के अंदाज में पेश किया गया है, जिससे कहानी बोझिल न लगकर मनोरंजक बन जाती है। ट्रेलर में कॉमेडी, रोमांस और मस्ती का अच्छा तालमेल देखने को मिलता है, जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने की क्षमता रखता है।
फिल्म फ्री का दूल्हा एट्री एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई गई है। ट्रेलर के आधार पर यह कहा जा सकता है कि फिल्म न सिर्फ मनोरंजन करेगी, बल्कि दहेज जैसी सामाजिक कुरीति पर भी एक साफ संदेश देने की कोशिश करेगी। अब दर्शकों को फिल्म की रिलीज का इंतजार है, ताकि वे इस अनोखी कहानी को पर्दे पर पूरी तरह देख सकें।
