अस्सी का मोशन पोस्टर जारी, तापसी पन्नू फिर उठाएंगी न्याय और अपराध पर सवाल

मुंबई। अभिनेत्री तापसी पन्नू की आगामी फिल्म अस्सी का मोशन पोस्टर सामने आ गया है, जिसने रिलीज होते ही दर्शकों के बीच चर्चा तेज कर दी है। अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी यह फिल्म दुष्कर्म, अपराध और न्याय व्यवस्था जैसे संवेदनशील मुद्दों पर आधारित बताई जा रही है। पोस्टर से साफ संकेत मिलता है कि यह कहानी सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि समाज को झकझोरने वाले सवाल भी उठाएगी।
मोशन पोस्टर में पीछे की ओर कुछ लोग एक लड़की का पीछा करते नजर आते हैं और ऊपर लिखा वाक्य “उस रात वो घर नहीं पहुंची” माहौल को और डरावना बना देता है। सामने तापसी पन्नू का क्लोजअप चेहरा दिखाई देता है, जिनके चेहरे पर स्याही जैसे छींटे हैं। इसे न्याय व्यवस्था पर लगे दाग के प्रतीक के तौर पर देखा जा रहा है। गहरे और लाल रंगों का इस्तेमाल कहानी की गंभीरता को और उभारता है।
फिल्म में तापसी पन्नू के साथ कानी कुसरुति, रेवती, मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा और जीशान अय्यूब अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। वहीं नसीरुद्दीन शाह, सुप्रिया पाठक और सीमा भार्गव की स्पेशल मौजूदगी भी फिल्म को मजबूत बनाती है।
निर्देशक अनुभव सिन्हा ने इस प्रोजेक्ट को भूषण कुमार और कृष्ण कुमार के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। अस्सी को 20 फरवरी 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी है।
फिल्मी दुनिया की ऐसी ही ताजा अपडेट्स के लिए भीलवाड़ा हलचल से जुड़े रहें और मनोरंजन जगत की खबरें लगातार पाते रहें।
ऐसी ही खबरों से जुड़े रहने और समाचार पाने के लिए भीलवाड़ा हलचल के साथ जुड़े रहें। आपके क्षेत्र की समस्या के साथ ही अन्य समाचार भेजे 9829041455 पर
