जैसलमेर सीमा पर देशभक्ति का जश्न,: बीएसएफ जवानों के बीच लॉन्च हुआ बॉर्डर 2 का गीत घर कब आओगे

जैसलमेर। भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर उस वक्त देशभक्ति का माहौल चरम पर पहुंच गया, जब सनी देओल स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 का बहुप्रतीक्षित गीत घर कब आओगे लॉन्च किया गया। तनोट माता मंदिर के सामने बने ऑडिटोरियम में बीएसएफ जवानों की मौजूदगी में आतिशबाजी के साथ गीत का भव्य लोकार्पण हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत राजस्थानी लोक रंगों से हुई। कलाकारों ने प्रसिद्ध लोकगीत केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देश की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसने पूरे माहौल को राजस्थान की माटी की खुशबू से भर दिया। इसके बाद जैसे ही फिल्म का गीत घर कब आओगे स्क्रीन पर चला, दर्शकों और जवानों की आंखें नम हो गईं। गीत ने सीमा पर तैनात सैनिकों की भावनाओं को छू लिया।
इस मौके पर सनी देओल ने मंच से अपने पिता धर्मेंद्र देओल को याद करते हुए भावुक बातें साझा कीं। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा था, तब उन्होंने तय किया था कि वे भी अपने पिता की तरह देशभक्ति से जुड़ी फिल्में करेंगे। सनी देओल ने कहा कि उन्हें कभी अंदाजा नहीं था कि उनकी फिल्मों से प्रेरित होकर युवा सेना में भर्ती होने का फैसला करेंगे।
भावनाओं में डूबे सनी देओल ने कहा कि इस वक्त वे ज्यादा कुछ कह नहीं पा रहे हैं, क्योंकि मन भीतर से हिल गया है। इसके बाद उन्होंने जोश से भरे अंदाज में कहा कि आवाज कहां तक पहुंचनी चाहिए, लाहौर तक। यह सुनते ही पूरा कार्यक्रम स्थल तालियों और जयकारों से गूंज उठा।
सीमा पर तैनात जवानों के बीच फिल्म के गीत की यह लॉन्चिंग न सिर्फ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम रही, बल्कि देशभक्ति और सैनिकों के सम्मान का एक यादगार पल बन गई।
