विक्रम भट्ट और पत्नी श्वेतांबरी की गिरफ्तारी, उदयपुर पुलिस रातों-रात मुंबई से लाई; 30 करोड़ की धोखाधड़ी से जुड़ा मामला

विक्रम भट्ट और पत्नी श्वेतांबरी की गिरफ्तारी, उदयपुर पुलिस रातों-रात मुंबई से लाई; 30 करोड़ की धोखाधड़ी से जुड़ा मामला
X



फिल्ममेकर विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट को उदयपुर में दर्ज 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के केस में गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उन्हें सोमवार देर रात उदयपुर लेकर पहुंची। दोनों को फिलहाल चित्रकूट नगर ओल्ड वीमन्स पुलिस स्टेशन में रखा गया है।

PTI के अनुसार, दंपती को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

4 दिन से मुंबई में जमी थी टीम

उदयपुर पुलिस—Udaipur Police—की एक टीम पिछले चार दिनों से मुंबई में तैनात थी और दोनों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रख रही थी।

छगन राजपुरोहित, डीएसपी, ने बताया कि यह पूरा ऑपरेशन Mumbai Police की मदद से बेहद गोपनीय तरीके से किया गया, ताकि गिरफ्तारी की जानकारी किसी को पहले से न लग सके।

पुलिस अब पूरे मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए दोनों को कोर्ट में पेश करेगी, जहां रिमांड और पूछताछ को लेकर अगला कदम तय होगा।


Next Story