फिल्म निर्माण के नाम पर 30 करोड़ की ठगी मामला, विक्रम भट्ट और पत्नी श्वेतांबरी भट्ट जेल भेजे गए

बॉलीवुड फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट की पुलिस रिमांड अवधि पूरी होने के बाद दोनों को अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने जांच पूरी होने का हवाला देते हुए न्यायिक अभिरक्षा की मांग की, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। इसके बाद कोर्ट ने दोनों को जेल भेजने के आदेश दिए।
वहीं बचाव पक्ष के वकील ने विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी की तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए जमानत याचिका दायर की थी। कोर्ट ने अभियोजन और बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद जमानत अर्जी को खारिज कर दिया।
उदयपुर एसीजेएम कोर्ट नंबर 4 ने दोनों को 9 दिसंबर को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था। यह रिमांड अवधि 16 दिसंबर को समाप्त हो गई, जिसके बाद उन्हें दोबारा कोर्ट में पेश किया गया।
विक्रम भट्ट और श्वेतांबरी भट्ट के खिलाफ फिल्म निर्माण के नाम पर करीब 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। जांच एजेंसियों का आरोप है कि निवेशकों से फिल्म बनाने के नाम पर बड़ी रकम ली गई, लेकिन तय उद्देश्य के अनुसार उसका उपयोग नहीं किया गया।
कोर्ट में पेशी के दौरान भावुक क्षण भी देखने को मिले। विक्रम भट्ट अपने बेटे और साली से मिलकर भावुक हो गए।
इससे एक दिन पहले इस मामले में राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर की एकलपीठ ने सख्त रुख अपनाया था। हाईकोर्ट के निर्देश पर उदयपुर आईजी गौरव श्रीवास्तव और एसपी योगेश गोयल सोमवार को वर्चुअली कोर्ट में पेश हुए थे। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने मामले के तथ्यों को लेकर आईजी से कई अहम सवाल भी किए थे।
