बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार ‘भाबीजी घर पर हैं’: ट्रेलर में दिखा हंसी और हॉरर का तड़का, 6 फरवरी को होगी रिलीज

बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार ‘भाबीजी घर पर हैं’: ट्रेलर में दिखा हंसी और हॉरर का तड़का, 6 फरवरी को होगी रिलीज
X


​मनोरंजन डेस्क। टेलीविजन का सबसे लोकप्रिय और दिल जीतने वाला शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ अब सिनेमाघरों में दर्शकों को गुदगुदाने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है, जिसमें पुरानी कॉमेडी के साथ-साथ इस बार सस्पेंस और हॉरर का तड़का भी लगाया गया है।

​वही पुराना अंदाज, नए ट्विस्ट के साथ

​ट्रेलर की शुरुआत शो के सिग्नेचर डायलॉग “भाबीजी घर पर हैं” से होती है, जो दर्शकों को सीधे पुराने दिनों की याद दिला देता है। फिल्म में विभूति नारायण और मनमोहन तिवारी अपनी-अपनी पड़ोसन भाभियों को प्रभावित करने की पुरानी जद्दोजहद में नजर आ रहे हैं। जहां विभूति, अंगूरी भाभी से दूध मांगने का बहाना ढूंढते हैं, वहीं तिवारी जी, अनीता भाभी (अन्नू) से चीनी उधार लेने की जुगत लगाते दिख रहे हैं।

​रवि किशन और मुकेश तिवारी की 'विलेन' एंट्री

​इस बार फिल्म में बॉलीवुड और भोजपुरी स्टार रवि किशन और दिग्गज अभिनेता मुकेश तिवारी की सरप्राइज एंट्री हुई है। ये दोनों फिल्म में गुंडों की भूमिका निभा रहे हैं, जो अंगूरी और अनीता भाभी के पीछे पड़े हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे ये दोनों किरदार विभूति और तिवारी को बंदूक की नोक पर धमकाते हैं, जिससे फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ एक्शन और हॉरर का माहौल बन जाता है।

​पुराने किरदारों की फौज और रिलीज डेट

​निर्देशक शशांक बाली की इस फिल्म में शो के सभी चहेते चेहरे नजर आएंगे:

​हप्पू सिंह के रूप में योगेश त्रिपाठी

​सक्सेना जी के रूप में सानंद वर्मा

​अम्मा जी के रूप में सोमा राठौड़

​रघुवीर शेखावत और संजय कोहली द्वारा लिखित यह फिल्म 6 फरवरी को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। ट्रेलर को देखकर साफ है कि दर्शकों को हंसी का भारी डोज मिलने वाला है।

​मनोरंजन जगत की लेटेस्ट अपडेट्स के लिए पढ़ते रहें भीलवाड़ा हलचल।

Next Story