तमन्ना भाटिया के ‘नशा’ गाने का जलवा बरकरार, यूट्यूब पर गर्दा उड़ा रहा भोजपुरी वर्जन
तमन्ना भाटिया इन दिनों अपने पुराने और सुपरहिट गाने को लेकर फिर से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. हाल ही में उनके एक गाने का भोजपुरी वर्जन रिलीज हुआ है, जो आते ही इंटरनेट पर छा गया है. बॉलीवुड और साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का यह गाना फिल्म ‘रेड 2’ का है, जो करीब 5 महीने पहले रिलीज हुआ था और तब से ही फैंस के बीच जबरदस्त चर्चा में बना हुआ है. इस गाने को अब तक 27 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. तमन्ना के हॉट मूव्स और उनके ग्लैमरस अंदाज ने दर्शकों को पूरी तरह दीवाना बना दिया है.
इस गाने का भोजपुरी वर्जन यूट्यूब पर लगातार ट्रेंड कर रहा है और तमन्ना के डांस स्टेप्स को फैंस खूब रीक्रिएट कर रहे हैं. भोजपुरी दर्शकों के बीच भी यह गाना तहलका मचा रहा है. तीन दिन पहले रिलीज हुए इस गाने को ‘टी-सीरीज हमार भोजपुरी’ यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया, और अब तक इसे 1.97 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फैंस इसे बार-बार सुन रहे हैं और कमेंट सेक्शन में जमकर तारीफ कर रहे हैं. हालांकि यह पहली बार नहीं है कि किसी बॉलीवुड गाने को भोजपुरी में रीक्रिएट किया गया हो.
फैंस के रिएक्शंस
इस भोजपुरी वर्जन में सिंगर खुशी कक्कड़ और गोलू डी ने अपनी आवाज दी है, जबकि इसके बोल अजीत मंडल ने लिखे हैं. गाने के म्यूजिक और बीट्स में ऐसा तड़का लगाया गया है कि सुनने वाले खुद को थिरकने से नहीं रोक पा रहे. भोजपुरी वर्जन रिलीज होने के बाद कई यूजर्स ने लिखा कि यह गाना तमन्ना भाटिया के फैन्स के लिए “सरप्राइज गिफ्ट” जैसा है. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री अब हर हिट बॉलीवुड गाने को अपने अंदाज में पेश कर रही है.
