दशहरा पर बरपेगा 7 बड़ी फिल्मों का कहर

दशहरा पर बरपेगा 7 बड़ी फिल्मों का कहर
X

ह दशहरा फिल्मी लवर्स के लिए काफी खास होने वाला है. क्योंकि इस दिन एक नहीं, दो नहीं, बल्कि 7 बड़ी फिल्में थिएटर्स में दस्तक देंगी. इनमें से एक के लिए तो दर्शक कबसे अपनी नजरे बिछाए बैठे हैं. ऐसे में इस बार अपने त्योहार को खास बनाने के लिए आप इन फिल्मों को थिएटर्स में जाकर जरूर एंजॉय कर सकते हैं. तो आइए बताते हैं इनके नाम.

वेट्टैयन: द हंटर




साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की मच अवेटेड फिल्म ‘वेट्टैयन: द हंटर’ एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन टीजे ग्ननवेल ने किया है. यह फिल्म 10 अक्टूबर को तमिल, तेलुगु और हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज होगी. फिल्म में रजनीकांत और अमिताभ बच्चन के अलावा मंजू वारियर, फहाद फासिल और राणा दग्गुबाती जैसे एक्टर्स अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.

जिगरा



वसन बाला की निर्देशित आलिया भट्ट और वेदांग रैना की एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘जिगरा’ 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म की कहानी आलिया भट्ट के किरदार सत्य पर केंद्रित है जो अपने भाई को जेल से छुड़ाने के लिए हर मुश्किलों का सामना करती है.

मार्टिन




ध्रुव सरजा स्टारर ‘मार्टिन’ का इंतजार दर्शक काफी बेसब्री से कर रहे हैं. एपी अर्जुन की निर्देशित यह फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी. फिल्म में ध्रुव सरजा के अलावा अन्वेषी जैन भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे.



मां नन्ना सुपरहीरो

अभिलाष रेड्डी कंकरा की निर्देशित इमोशनल-ड्रामा फिल्म ‘मां नन्ना सुपरहीरो’ में सुधीर बाबू मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति पर केंद्रित है, जिसके दो दो पिता है. फिल्म में आपको ड्रामा के साथ कॉमेडी भी देखने को मिलेगी.


श्री श्री श्री राजवरु

सतीश वेगेस्ना मच अवेटेड तेलुगु फिल्म ‘श्री श्री श्री राजवरु’ 10 अक्टूबर को रिलीज होगी इस फिल्म का क्रेज काफी वक्त से दर्शकों के बीच बना हुआ है बता दे कि यह फिल्म साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की ‘वेट्टैयन’ से क्लैश करेगी.



विश्वम




साउथ एक्टर गोपीचंद की ‘विश्वम’ एक एक्शन-एडवेंचर फिल्म है, जिसका निर्देशन श्रीनु वैतला ने किया है. यह फिल्म भी 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

जनक ऐथे गणक

संदीप रेड्डी बंदला की निर्देशित और सुहास और संगीताथन स्टारर ‘जनक ऐथे गणक’ 12 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म की कहानी एक मिनट क्लास परिवार पर केंद्रित है.

Next Story