धड़ाम से गिरी आयुष्मान–रश्मिका की फिल्म ‘थामा’, 24वें दिन की कमाई लाखों में सिमटी

धड़ाम से गिरी आयुष्मान–रश्मिका की फिल्म ‘थामा’, 24वें दिन की कमाई लाखों में सिमटी
X


आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘थामा’ शुरुआती दिनों में दर्शकों की पसंद बनी रही थी, लेकिन तीसरे हफ्ते में आते-आते इसकी रफ्तार पूरी तरह थम गई है। रिलीज के 24वें दिन तक फिल्म का प्रदर्शन इतना कमजोर हो गया कि कमाई लाखों में सिमटकर रह गई।

सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक 24वें दिन रात आठ बजे तक फिल्म ने केवल 26 लाख रुपये कमाए। इसके साथ ही ‘थामा’ का कुल घरेलू कलेक्शन करीब 132 करोड़ 91 लाख रुपये तक पहुंच गया है। अंतिम आंकड़े अभी आने बाकी हैं, लेकिन रुझान यही बताता है कि अब फिल्म की कमाई तेजी से नीचे जा रही है।

नई रिलीज से बढ़ी मुश्किल

14 नवंबर को अजय देवगन, आर माधवन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। नई बड़ी रिलीज की वजह से ‘थामा’ के बॉक्स ऑफिस पर और गिरावट देखने की पूरी संभावना है।

तीन हफ्तों में लगातार कम हुए शो और धीमी होती बुकिंग बताती है कि अब ‘थामा’ अपने अंतिम दौर में पहुंच गई है।

Next Story