बॉलीवुड अभिनेता प्रियांशु छेत्री की नागपुर में हत्या, दोस्त गिरफ्तार

नागपुर। साल 2022 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म झुंड में बाबू छेत्री का किरदार निभाने वाले अभिनेता प्रियांशु छेत्री (21) की बुधवार सुबह नागपुर के जरीपटका इलाके में कथित तौर पर पुरानी रंजिश के चलते हत्या कर दी गई।
पुलिस ने आरोपी की पहचान ध्रुव लाल बहादुर साहू (20) के रूप में की है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जरीपटका पुलिस इंस्पेक्टर अरुण क्षीरसागर ने बताया कि क्षत्रिय और साहू अच्छे दोस्त थे और अक्सर साथ में शराब पीते थे। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मंगलवार आधी रात के बाद दोनों एक खाली घर में शराब पी रहे थे, जिसके कुछ समय बाद छेत्री को घायल अवस्था में पाया गया।
प्रियांशु छेत्री ने झुंड में अपनी भूमिका से दर्शकों का ध्यान खींचा था। यह फिल्म नागराज मंजुले द्वारा निर्देशित जीवनी आधारित स्पोर्ट्स ड्रामा थी, जो एनजीओ स्लम सॉकर के संस्थापक विजय बरसे के जीवन पर आधारित थी। फिल्म में छेत्री ने अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार जैसे कलाकारों के साथ काम किया।
पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और घटना के पीछे की मंशा का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
