नोटिस पर पेश नहीं हुए अक्षय कुमार और अरशद वारसी, कोर्ट ने दिया एक और मौका
अजमेर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान राठौड़ ने सोमवार सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्तर अजमेर में अजमेर में इन दिनों चल रही Jolly LLB-3 की शूटिंग में वकीलों की छवि खराब करने को लेकर परिवाद दायर किया था। परिवार में शूटिंग के दौरान जज और वकीलों की छवि खराब करने, नियम विरुद्ध फिल्म की शूटिंग करने और आपत्तिजनक डायलॉग को लेकर शिकायत की गई है। इस शिकायत में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, प्रोड्यूसर सुभाष कपूर, अजमेर डीआरएम ऑफिस महाप्रबंधक राजीव धनखड़, अजमेर जिला कलेक्टर भारती दीक्षित और सिविल लाइंस SHO छोटू लाल के नाम शामिल हैं।
जॉली एलएलबी-3 को लेकर पेश किए परिवाद में आज सुनवाई हुई। इसमें 6 लोगों को नोटिस जारी हुए थे। इसमें कलेक्टर भारती दीक्षित, अजमेर डीआरएम ऑफिस महाप्रबंधक धनखड़, और सिविल लाइन्स थानाधिकारी छोटू लाल तो आ गए, लेकिन अक्षय कुमार, अरशद वारसी और प्रोड्यूसर सुभाष कपूर नहीं आए। इसके बाद सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्तर अजमेर शहर यश बिश्नोई ने शूटिंग एरिया में नोटिस लगाने के आदेश दिए हैं। मामले को लेकर अब कल बुधवार को सुनवाई होगी।