तापसी ने बताया क्यों राजनीतिक मामलों पर चुप रहना पसंद करते हैं कलाकार, कहा- ये है दो धारी तलवार
तापसी पन्नू हिंदी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री हैं। उन्हें उनके शानदार अभिनय के लिए काफी सराहा भी जाता है। फिल्म इंडस्ट्री में उनकी पहचान एक बेबाक अभिनेत्री की है। वह अक्सर अपनी बातें बेबाकी से रखने के लिए जानी जाती हैं। हाल में ही अभिनेत्री ने उन चुनौतियों के बारे में बात की, जिसकी वजह से कलाकार किसी भी तरह की राजनीतिक राय जाहिर करने से बचते हैं।
एएनआई से बातचीत के दौरान अभिनेत्री ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे लोग हैं, जो मजबूत व्यक्तिगत राय के बावजूद राजनीतिक मामलों पर चुप रहना ही पसंद करते हैं। उन्होंने कहा, " हमें अलग तरह की राजनीति से भी जूझना पड़ता है। यह हमेशा किसी खास तरह की राजनीति से संबंधित नहीं होती है।" उन्होंने कहा कि बोलने या चुप रहने का फैसला अक्सर मिलने वाली प्रतिक्रियाओं के डर से प्रभावित होता है।
अभिनेत्री ने कहा कि लोग चुप रहना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे कोई समस्या होगी। तापसी ने कहा कि कलाकारों पर अक्सर बारीकी से नजर रखी जाती है। उनके हर शब्द की जांच की जाती है। अभिनेत्री ने आगे कहा कि आमतौर पर कलाकारों को लेकर, खास कर महिला कलाकारों को लेकर, लोगों की एक धारणा है कि उनमें सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों के बारे में बुद्धिमत्ता या जागरूकता की कमी होती है।
तापसी ने कहा,"ऐसा माना जाता है कि कलाकारों का आईक्यू कम होता है। लोग सोचते हैं कि वे शायद ही कुछ जानते हों। खासकर अगर वह महिला हो, तो फिर वे सोचते हैं, तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई कि तुम कोई राय रख सको,” तापसी ने कलाकारों को मिलने वाली इस चुनौती का जिक्र करते हुए कहा कि इस वजह से ही वो अपनी राय जाहिर नहीं करते। अभिनेत्री ने इसे एक प्रमुख कारण बताया, जिस वजह से कई लोग निर्णय या विवाद के डर से अपने विचारों को अपने तक ही सीमित रखना पसंद करते हैं। अभिनेत्री ने इस दो धारी तलवार बताया। उन्होंने कहा,"अगर आपकी कोई राय है, तो भी यह एक समस्या है। अगर आपकी कोई राय नहीं है, तो भी यह एक समस्या है, वो बोलें या चुप रहें, उन्हें आलोचनाएं सहनी ही पड़ती हैं।”
बात करें तापसी के वर्क फ्रंट की, तो हाल में ही वह 'फिर आई हसीन दिलरुबा' और 'खेल खेल में' नजर आई हैं। 'फिर आई हसीन दिलरुबा' साल 2018 में आई उनकी फिल्म 'हसीन दिलरुबा' की सीक्वल है, जबकि 'खेल खेल में' एक मल्टी स्टारर फिल्म है, जिसमें वो अक्षय कुमार, वाणी कपूर, फरदीन खान आदि कलाकारों के साथ नजर आई हैं। दोनों ही फिल्मों में उनके अभिनय के लिए उन्हें काफी सराहना मिली है।