प्रभास की नई फिल्म में छिपा है इतिहास का सबसे बड़ा रहस्य, जानिए क्यों यह फिल्म खास है
बाहुबली स्टार प्रभास को आज सिनेमा में किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं हैं, इस साल आयी उनकी फिल्म कल्कि 2898 ad ने बॉक्स ऑफिस पर नये रिकॉर्ड्स बनाये हैं, जल्द ही वोट फिल्म राजा साहब में नजर आने वाले हैं, लेकिन प्रभास की नई फिल्म ‘फौजी’ को लेकर सोशल मीडिया पर हलचल तो नहीं हुई, लेकिन इसके पीछे का कारण और फिल्म का कंटेंट इसे एक बड़ी हिट बना सकता है. आइए, जानते हैं इस फिल्म से जुड़े कुछ खास पहलू.
फौजी’ का कांसेप्ट और कहानी
फिल्म ‘फौजी’ एक हिस्टोरिकल फिक्शन है, जिसका कनेक्शन वर्ल्ड वॉर 2 से है. इसमें प्रभास का किरदार भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ा हुआ है, और इसमें सुभाष चंद्र बोस के आजाद हिंद फौज के एलिमेंट्स को भी शामिल किया गया है. फिल्म में भगवत गीता के श्लोक का भी इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह दर्शकों को एक मॉडर्न महाभारत की तरह महसूस होगी.
प्रभास का नया अवतार और कंट्रोवर्सी
फिल्म के फर्स्ट लुक में प्रभास का एकदम नया और फ्रेश लुक दिख रहा है, जो उनके फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज हो सकता है. खास बात यह है कि फिल्म में एक्ट्रेस इमानवी की भूमिका भी महत्वपूर्ण है, जिनका कनेक्शन पाकिस्तान से बताया जा रहा है. इस कंट्रोवर्शियल एंगल को लेकर भी काफी चर्चाएं हो रही हैं.
डायरेक्टर और पिछली फिल्म का कनेक्शन
इस फिल्म के डायरेक्टर हनु, जिन्होंने ‘सीता रामम’ जैसी फिल्म बनाई थी, अब ‘फौजी’ को डायरेक्ट कर रहे हैं. ‘सीता रामम’ में भी उन्होंने इंडिया-पाकिस्तान के एंगल को बड़े अनोखे तरीके से दिखाया था, और इस बार भी दर्शकों को कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है.
क्या बन सकती है ‘फौजी’ प्रभास की गेम-चेंजर फिल्म?
फिल्म के बारे में इतनी सारी चर्चाओं और प्रभास के नए लुक को देखकर यह कहा जा सकता है कि ‘फौजी’ एक मास प्लस क्लास एंटरटेनर साबित हो सकती है. फिल्म में एक्शन के साथ इमोशन्स का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है, जो दर्शकों को थिएटर्स तक खींच लाएगा.
प्रभास की नई फिल्म ‘फौजी’ में क्या खास है जो इसे कंट्रोवर्शियल बना सकता है?
फिल्म में सुभाष चंद्र बोस के आजाद हिंद फौज और भगवत गीता के श्लोकों का उपयोग हुआ है, जो इसे कंट्रोवर्शियल बना सकते हैं.