इस जगह पर होगी अजय देवगन की अगली फिल्म की शूटिंग, ये दो नए एक्टर आएंगे नजर

इस जगह पर होगी अजय देवगन की अगली फिल्म की शूटिंग, ये दो नए एक्टर आएंगे नजर
X

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म की शूटिंग चल रही है. वहीं उनकी एक और हिट फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का भी सीक्वल बनने जा रहा है. पिछले काफी समय से इस फिल्म को लेकर चर्चा हो रही थी. इस बीच फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है. इस फिल्म में एक बार फिर से रकुल प्रीत सिंह के साथ अजय की जोड़ी दिखाई देगी.

रिपोर्ट की मानें तो ‘दे दे प्यार दे 2’ की शूटिंग के लिए पंजाब की कुछ खूबसूरत लोकेशन को फाइनल किया गया है. यहां 45-50 दिनों का शूटिंग का शेड्यूल रखा गया है. फिल्म में अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह के अलावा आर. माधवन और अनिल कपूर भी नजर आएंगे. ये दोनों पहले पार्ट का हिस्सा नहीं थे. बहरहाल ये सभी एक्टर्स और क्रू अगले महीने पंजाब में शूटिंग के लिए रवाना होंगे, वहीं अजय फिल्म सन ऑफ सरदार 2 शेड्यूल के बाद पंजाब की शूटिंग में शामिल होंगे.

‘सन ऑफ सरदार 2’ की शूटिंग की तैयारी

दरअसल इन दिनों अजय यूके में ‘सन ऑफ सरदार 2’ की शूटिंग में बिजी हैं. जिसकी वजह से वो अभी पंजाब में होने वाली शूटिंग में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. वो बाद में यहां शूट करेंगे. शूटिंग को लेकर मेकर्स तैयारी में लगे हुए हैं. हर कोई इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड है. बताया जा रहा है कि पहले पार्ट की तरह इसके दूसरे पार्ट में भी ऑडियंस को जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिलेगी. इस फिल्म में अनिल कपूर एक बेहद खास किरदार में नजर आएंगे, रिपोर्ट की मानें तो फिल्म में अजय देवगन और अनिल कपूर जबरदस्त कॉमेडी करते नजर आएंगे. जाहिर है दोनों एक्टर्स को एक साथ फिर से पर्दे पर देखना ऑडियंस के लिए भी किसी ट्रीट से कम नहीं होगा.

पहले पार्ट को मिला था शाइस जगह पर होगी अजय देवगन की अगली फिल्म की शूटिंग, ये दो नए एक्टर आएंगे नजर

दार रिस्पॉन्स

साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म में रकुल और अजय के साथ ही तब्बू, जिमी शेरगिल, आलोक नाथ अहम किरदार में नजर आए थे. इस फिल्म में इमोशंस, कॉमेडी सब कुछ था. इस फिल्म के गाने भी जबरदस्त हिट हुए थे.पहले पार्ट में अजय देवगन अपनी गर्लफ्रेंड रकुल को अपनी फैमिली से मिलाने अपने घर ले जाते हैं ताकि उनकी शादी को मंजूरी मिल सके. वहीं दूसरे पार्ट में रकुल अजय को अपने पिता से मिलवाने के लिए अपने घर ले जाएंगी. यहीं से कहानी में ट्विस्ट आता है और वो कई दौर से गुजरती है.

2025 में रिलीज होगी फिल्म

फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का डायरेक्शन अकिब अली ने किया था, वहीं इसके सीक्वल के डायरेक्शन की जिम्मेदारी अंशुल शर्मा निभाएंगे. इससे पहले अंशुल शर्मा प्यार का पंचनामा 2 और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी सुपरहिट कॉमेडी फिल्मों के क्रिएटिव डायरेक्टर रह चुके हैं. इस सीक्वल को लव रंजन, अंकुर गर्ग, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये फिल्म अगले साल 2025 में रिलीज होगी.

Next Story