महाराष्ट्र से पहुंचे श्रीलंका, रोहित शेट्टी ने ‘रामायण’ के रियल लोकेशंस पर शूट की सिंघम अगेन
इस दीवाली रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है. इस फिल्म में अजय देवगन समेत तमाम किरदार रामायण से प्रेरित हैं. हाल ही में सिंघम की री-रिलीज की स्क्रीनिंग के दौरान रोहित शेट्टी ने फिल्म में रामायण के कॉन्सेप्ट को इस्तेमाल करने के बारे में बात की.
रोहित शेट्टी ने कहा, “जब हम इसे आगे ले जाने के लिए आइडिया पर काम कर रहे थे, तो क्षितिज पटवर्धन इस आइडिया को लेकर मेरे पास आए थे. उन्होंने फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखा. ये उनकी स्टोरी है, मेरी नहीं.” इस दौरान रोहित ने बताया कि वो इस फिल्म की शूटिंग के लिए महाराष्ट्र से श्रीलंका चले गए. उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग उन्हीं लोकेशंस पर हुई है, जहां रामायण में घटनाएं घटी थीं.
रोहित कहते हैं, “हममे से कई लोग रामायण की कहानी को जानते हैं, लेकिन उस जगह के बारे में नहीं जानते जहां वो घटनाएं घटी हैं. तो ये चीज इस फिल्म में सबसे अलग है.”
सिंघम अगेन का ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ कनेक्शन
बातचीत के दौरान रोहित शेट्टी ने ये भी बताया कि सिंघम अगेन का क्लाइमैक्स उसी टीम के साथ फिल्माया गया है, जिसने उनके साथ स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ में काम किया था. उन्होंने बताया कि क्लाइमैक्स शूट करने के लिए उनकी टीम में एक हज़ार लोग थे. उन्होंने कहा कि जब आप क्लाइमैक्स देखेंगे तो आपको टीम साउथ अफ्रीका कुछ सीन में नज़र आएगी. उन्होंने कहा कि वहां टीम साउथ अफ्रीका, टीम बैंकॉक और उनकी टीम मौजूद थी.
किस दिन रिलीज होगी सिंघम अगेन?
अजय देवगन की मल्टी स्टारर सिंघम अगेन 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. इस फिल्म अजय के अलावा करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ जैसे सितारे भी नज़र आएंगे. फिल्म में अर्जुन कपूर विलेन बने हैं.